Edited By Vandana Khosla, Updated: 27 Oct, 2025 01:24 PM

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा शहर की संकरी सड़कों और बढ़ते ट्रैफिक जाम की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसी को देखते हुए डीएम और एसएसपी खुद सड़क पर उतर आए और शहर के प्रमुख मार्ग मॉल रोड में बन रहे पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी...
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा शहर की संकरी सड़कों और बढ़ते ट्रैफिक जाम की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसी को देखते हुए डीएम और एसएसपी खुद सड़क पर उतर आए और शहर के प्रमुख मार्ग मॉल रोड में बन रहे पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी न केवल खुद मौके पर मौजूद रहे बल्कि उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर नियमों का उल्लंघन करने वालों को मौके पर समझाया और चेतावनी भी दी।

आपको बता दें कि दोनों अधिकारियों ने पैदल नगर का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया। निरीक्षण के दौरान बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवारों को रोका गया और उन्हें निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। अधिकारियों ने आगे से नियमित रूप से हेलमेट पहनने की सख्त हिदायत दी। इसी दौरान नगर की विभिन्न पार्किंग स्थलों का भी जायजा लिया गया और यातायात व्यवस्थाओं को परखा गया।

यहां तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अधिकारी लोगों को समझाते हुए भी नजर आ रहे हैं। निरीक्षण के दौरान डीएम ने यातायात व्यवस्था व रोड अतिक्रमण को नियंत्रित करने के निर्देश दिए साथ ही लोगों की समस्याओं को भी सुना।
प्रशासन की इस पहल से लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही अल्मोड़ा की जाम की समस्या से राहत मिलेगी। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ जनता का सहयोग भी उतना ही जरूरी है।