Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Aug, 2025 12:12 PM

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में बुधवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां खांडगांव फ्लाईओवर के पास बाड़मेर एक्सप्रेस से कटकर महिला की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई...
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में बुधवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां खांडगांव फ्लाईओवर के पास बाड़मेर एक्सप्रेस से कटकर महिला की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना खांडगांव फ्लाईओवर के पास सोमेश्वर नगर के निकट हुई है। जहां बुधवार को एक महिला अचानक बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे आ गई। हादसे में महिला गंभीर घायल हो गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, लोको पायलट का कहना है महिला अचानक ट्रेन के सामने आ गई थी। तेज रफ्तार रेलगाड़ी को रोकना संभव नहीं था। जिस कारण महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना में महिला की मौत हुई है। फिलहाल, उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस महिला की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।