Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Jul, 2025 09:25 AM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपने दोस्त के सिर पर हथौड़ा मारकर बेरहमी से हत्या की है। बताया गया कि आरोपी ने एक के बाद एक कई वार कर दोस्त को मौत के घाट उतारा है। मामले में पुलिस ने आरोपी को...
देहरादूनः राजधानी देहरादून में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपने दोस्त के सिर पर हथौड़ा मारकर बेरहमी से हत्या की है। बताया गया कि आरोपी ने एक के बाद एक कई वार कर दोस्त को मौत के घाट उतारा है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देहरादून क्लब के पास हुई है। जहां शुक्रवार को शिबरन साहनी और संतोष साहू में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बताया गया कि दोनों की काफी समय से दोस्ती थी। इसी बीच संतोष ने शिबरन से मजाकिया अंदाज में कोई बात की। जिस पर शिबरन आग बबूला हो उठा। दोनों में देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट पर उतर आए। इसी बीच शिबरन ने अपने थैले से हथौड़ा निकालकर संतोष के सिर पर मार दिया। इस दौरान दोस्त के सिर पर कई बार वार किए। जिसमें वह लहूलुहान होकर गिर गया।
आनन-फानन में घायल संतोष को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में संतोष के भाई राहुल साहू ने शिबरन के खिलाफ डालनवाला थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।