Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Jan, 2026 10:19 AM

उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक बड़ी ही शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक मशहूर दुकान पर कारीगर थूक लगाकर रोटियां सेंक रहा था। इस घिनौनी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दुकान के अंदर एक कारीगर थूक लगाकर तंदूर में रोटियां सेकते नजर...
उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक बड़ी ही शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक मशहूर दुकान पर कारीगर थूक लगाकर रोटियां सेंक रहा था। इस घिनौनी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दुकान के अंदर एक कारीगर थूक लगाकर तंदूर में रोटियां सेकते नजर आ रहा है। बताया गया कि किसी अज्ञात ने कारीगर की घिनौनी हरकत का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। मामले में पुलिस ने तुरंत सख्त कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में से सामने आया है। जहां मधुबन बापूधाम इलाके में दुहाई रैपिड स्टेशन के पास स्थित ‘चिकन पॉइंट’ नाम की एक मशहूर दुकान है। यहां काम करने वाला एक कारीगर रोटियों पर थूक कर उन्हें तंदूर में सेंक रहा था। तभी किसी अज्ञात के द्वारा इस घिनौनी हरकत का वीडियो बनाया गया। इसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। मामले की जानकारी पर लोगों समेत पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 8 जनवरी को वीडियो संज्ञान में आया है। जिसमें दुकान के कारीगर द्वारा रोटियों पर थूकने की हरकत सामने आई है। मामले की पुलिस ने गंभीरता से जांच की। पुलिस जांच में कारीगर दोषी पाया गया है। आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी जावेद अंसारी (मुरादनगर निवासी) कारीगर को हिरासत में ले लिया गया। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।