Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Aug, 2025 08:57 AM

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में विनाशकारी बाढ़ ने धराली गांव के लगभग आधे हिस्से में तबाही मचाई है। इस दौरान बाजार क्षेत्र में इमारतें ध्वस्त होने और लोगों के बह जाने के बाद अब 'फैंटम' और 'कोको' उन लोगों के लिए आशा की किरण बनकर उभरे हैं।...
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में विनाशकारी बाढ़ ने धराली गांव के लगभग आधे हिस्से में तबाही मचाई है। इस दौरान बाजार क्षेत्र में इमारतें ध्वस्त होने और लोगों के बह जाने के बाद अब 'फैंटम' और 'कोको' उन लोगों के लिए आशा की किरण बनकर उभरे हैं। जो आपदा के बाद लापता हुए अपने रिश्तेदारों के बारे में किसी सुराग का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दो प्रशिक्षित जर्मन शेफर्ड कुत्ते इलाके में दिन भर जीवन की तलाश में जुटे रहते हैं। जहां 60 से ज़्यादा लोग अब भी लापता हैं और संभवतः मलबे में दबे हुए हैं। अपने अनुभव का पूरा उपयोग करते हुए, आठ वर्षीय फैंटम मलबे के ढेर के नीचे लोगों की तलाश कर रहा है। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि इलाके में गहन तलाशी अभियान अब भी जारी है।
वहीं, प्रशासन स्थानीय संसाधनों और मजदूरों की मदद से लगातार सफाई का काम कर रहा है। अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी चाहिए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। प्रभावित लोगों के बीच राहत वितरण जारी है।