Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Feb, 2025 04:08 PM
देहरादूनः उत्तराखंड राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने बुधवार को चमोली और टिहरी गढ़वाल जनपदों से दो शव बरामद हुए हैं। जिसमें एक की पहचान हो चुकी है। जबकि दूसरे की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
देहरादूनः उत्तराखंड राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने बुधवार को चमोली और टिहरी गढ़वाल जनपदों से दो शव बरामद हुए हैं। जिसमें एक की पहचान हो चुकी है। जबकि दूसरे की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
एसडीआरएफ प्रवक्ता निरीक्षक प्रमोद ने बताया कि जनपद-चमोली के गोचर पुलिस चौकी से कर्णप्रयाग संगम के पास अलकनंदा में एक शव दिखाई देने की सूचना मिली। जिस पर पोस्ट गोचर से एसडीआरएफ टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जहां नदी में पत्थरों के बीच फंसे शव को निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त मृतक की पहचान शमशेर सिंह पुत्र इंदर सिंह आयु 37 वर्ष निवासी खाल सरमौला पोखरी जनपद चमोली के रूप में हुई।
निरीक्षक ने बताया कि इसके बाद टिहरी गढ़वाल जनपद के घनसाली क्षेत्रांतर्गत, हनुमान मंदिर के पास पुल के नीचे एक शव दिखने की सूचना मिली। जहां पोस्ट घनसाली से एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी सत्येंद्र रावत के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। जहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जो काफी पुराना प्रतीत हो रहा था। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के शव को मुख्य मार्ग तक लाकर शिनाख्त एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया है।