Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Nov, 2024 08:49 AM
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में सड़क मार्ग पर अचानक पैर फिसलने से एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया। वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और डीडीआरएफ ने घायल व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला। इस के बाद घायल व्यक्ति को 108 के...
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में सड़क मार्ग पर अचानक पैर फिसलने से एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया। वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और डीडीआरएफ ने घायल व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला। इस के बाद घायल व्यक्ति को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
दरअसल, बीते सोमवार को कंट्रोल रूम को मध्य रात्रि 1 बजे सूचना मिली कि रुद्रप्रयाग-पोखरी मार्ग पर घिमतोली से 03 किलोमीटर आगे ग्राम मल्ला तलगढ़ के नजदीक एक हादसा हुआ है। जहां सड़क मार्ग पर एक व्यक्ति पैर फिसलने के कारण लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ समेत पुलिस की टीमें रात्रि को देवदूत बनकर घटनास्थल पर पहुंची। वहीं, इन टीमों के द्वारा आधी रात में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इसके चलते संबंधित व्यक्ति को घायल अवस्था में खाई से बाहर निकाला गया।
बता दें कि इस हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान कुलदीप सिंह (45वर्ष) पुत्र स्व गजपाल सिंह मल्ला तलगढ़ जिला रुद्रप्रयाग के निवासी के रूप में हुई है। इसके अतिरिक्त घायल को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया है।