Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Jan, 2025 04:40 PM
रुद्रप्रयागः जनपद रुद्रप्रयाग में आवास विहीन गरीब परिवारों को भारत सरकार द्वारा मिले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक 5,308 आवासों के निर्माण का लक्ष्य मिला था। जिसको जनपद ने शत प्रतिशत (99.92 प्रतिशत) उपलब्धि...
रुद्रप्रयागः जनपद रुद्रप्रयाग में आवास विहीन गरीब परिवारों को भारत सरकार द्वारा मिले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक 5,308 आवासों के निर्माण का लक्ष्य मिला था। जिसको जनपद ने शत प्रतिशत (99.92 प्रतिशत) उपलब्धि अर्जित करते हुए पूर्ण कर लिया है।
आपको बता दें कि जनपद रुद्रप्रयाग में आवास विहीन जरूरतमंद गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से मिले पक्के मकानों का पूरा लाभ मिला है। इसमें सभी 5308 परिवारों को अपनी छत के नीचे रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती ने बताया कि वर्ष 2020 से 2024 तक जनपद के तीनों विकास खंडों को मिले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासों का लक्ष्य जिले ने पूर्ण कर लिया है। साथ ही खुशी की बात है कि वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत प्रतीक्षा सूची में नए नाम जोड़ने हेतु भारत सरकार/शासन से निर्देश प्राप्त हुए है। सभी ग्राम पंचायतों के लिए सर्वेयरों की नियुक्ति कर दी गई है। अगले पांच वर्षों के लिए पात्र परिवारों के आवास में सर्वे कार्य शुरू हो चुका है।
वहीं, सहायक लेखा अधिकारी सुधीर नेगी ने बताया कि जनपद के विकासखंड अगस्त्यमुनि की 159 ग्राम पंचायतों, विकास खंड जखोली की 108 ग्राम पंचायतों तथा विकासखंड उखीमठ की 66 ग्राम पंचायतों में एक-एक सर्वर नियुक्त किए गए है। जिसके द्वारा जनपद की 333 ग्राम पंचायतों में भारत सरकार द्वारा जारी किए गए, ‘‘आवास प्लस 2024 ऐप’’ से पात्र परिवारों का सर्वे प्रारंभ किया जा रहा है। इस संबंध में सभी खंड विकास अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए गए है।