Roorkee News... खानपुर विधायक उमेश कुमार पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

Edited By Vandana Khosla, Updated: 13 Feb, 2025 12:35 PM

roorkee news  case registered against khanpur mla umesh kumar

Roorkee News: पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच विवाद के बाद पुलिस ने चैंपियन को जेल भेज दिया। जबकि विधायक उमेश कुमार को जमानत मिल गई थी। लेकिन उमेश कुमार की मुश्किलें अभी भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, हरिद्वार...

Roorkee News: पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच विवाद के बाद पुलिस ने चैंपियन को जेल भेज दिया। जबकि विधायक उमेश कुमार को जमानत मिल गई थी। लेकिन उमेश कुमार की मुश्किलें अभी भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल को धमकी देने के आरोप में कुमार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक बीती 29 जनवरी को खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर एक वीडियो पोस्ट की। जिसमें उमेश कुमार हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल को धमकी देते हुए दिखाई दिए। विधायक ने लाइव आकर कहा कि पुलिस मेरे लोगों को परेशान करने की कोशिश न करें। विधायक ने कहा मैंने इसे लेकर एसएसपी को पहले भी चेतावनी दी थी। साथ ही कहा कि भगवानपुर में उनके खिलाफ गलत कार्रवाई की गई थी। उमेश ने यह भी कहा कि हम लड़ने वाले लोग हैं, झुकने वाले नहीं हैं और हम अपनी गर्दन नहीं झुका सकते हैं। कहा कि यदि पुलिस का सहयोग करने के बाद भी उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा तो अच्छा नहीं होगा।

बता दें कि मामले में सिविल लाइंस कोतवाली के उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान की ओर से तहरीर दी गई है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर एसएसपी को धमकी देने के मामले में विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस संबंधित मामले की  गहनता से जांच कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!