Edited By Vandana Khosla, Updated: 27 Dec, 2024 11:15 AM

रूड़कीः उत्तराखंड में रूड़की के जौरासी जबरदस्तपुर गांव में गोकशी का मामला सामने आया है। जहां, प्रचीन शिव मंदिर के पास गोमांस मिलने की सूचना के बाद बवाल मच गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर हंगामा काटा। जिसके बाद बजरंग दल के दर्जनों...
रूड़कीः उत्तराखंड में रूड़की के जौरासी जबरदस्तपुर गांव में गोकशी का मामला सामने आया है। जहां, प्रचीन शिव मंदिर के पास गोमांस मिलने की सूचना के बाद बवाल मच गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर हंगामा काटा। जिसके बाद बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता तहसील परिसर स्थित जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।
आपको बता दें कि जौरासी जबरदस्तपुर ग्राम में शिव मंदिर के समीप गोमांस मिलने की जानकारी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। इस मामले की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए। इस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांति करवाने का प्रयास किया। वहीं, आक्रोशित लोगों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता इकट्ठा होकर तहसील परिसर स्थित जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए।
हिंदू संगठन व स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में हिन्दू अल्पसंख्यक है जबकि मुस्लिम आबादी 80 प्रतिशत है> जिसकी वजह से हिन्दुओ का उत्पीड़न हो रहा है। वहीं, इस मामले में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गोकशी में शामिल फरार आरोपियों की तलाश की जारी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।