दिल्ली से टनकपुर जा रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त,मची चीख-पुकार;27 यात्री थे सवार

Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Apr, 2025 03:53 PM

roadways bus going from delhi to tanakpur met with an accident

रुद्रपुरः उत्तराखंड रोडवेज बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। यहां दिल्ली से टनकपुर जा रही सरकारी बस एक ट्रक के साथ टकराई है। हादसे के दौरान बस में करीब 27 यात्री सवार थे। जिसमें 6 लोगों के घायल होने होने की सूचना मिली है।

रुद्रपुरः उत्तराखंड रोडवेज बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। यहां दिल्ली से टनकपुर जा रही सरकारी बस एक ट्रक के साथ टकराई है। हादसे के दौरान बस में करीब 27 यात्री सवार थे। जिसमें 6 लोगों के घायल होने होने की सूचना मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना यूपी बॉर्डर में बिलासपुर के डिबडिबा मोड़ के पास हुई है। यहां बीते रविवार देर रात के समय दिल्ली से टनकपुर जा रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूत्रों के मुताबिक बस के आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इस दौरान पीछे चल रही रोडवेज की बस वाहन से टकरा गई। मौके पर बस में सवार 27 यात्रियों में आफरा-तफरी मच गई। जिसमें दो महिलाओं और एक बच्चे समेत पांच यात्री घायल हो गए। हादसे में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि 22 यात्रियों को अन्य वाहनों से रवाना किया गया।

हादसे में घायल यात्रियों की पहचान ललित निवासी दिनेशपुर, माया देवी निवासी लोहाघाट, शिवांक पुत्र माया देवी, शांति देवी निवासी टनकपुर, राजेंद्र निवासी टनकपुर के रूप में हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!