Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Mar, 2025 09:55 AM

देहरादूनः उत्तराखंड में गर्मियों में पेयजल की समस्याओं के निराकरण के संबंध में गुरुवार को सचिव पेयजल शैलेश बगौली ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक जनपद में पेयजल उपलब्धता, लीकेज एवं पेयजल से संबंधित अन्य शिकायतों...
देहरादूनः उत्तराखंड में गर्मियों में पेयजल की समस्याओं के निराकरण के संबंध में गुरुवार को सचिव पेयजल शैलेश बगौली ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक जनपद में पेयजल उपलब्धता, लीकेज एवं पेयजल से संबंधित अन्य शिकायतों के निराकरण के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए, जिसे कॉल सेंटर के रूप में संचालित किया जाएगा।
सचिव पेयजल शैलेश बगौली ने कहा कि इस कंट्रोल रूम में जल संस्थान तथा जल निगम के सहायक अभियंता को नोडल अधिकारी नामित किया जाय। जो समयबद्ध रूप से प्राप्त शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करेंगे। बगौली ने कहा कि पेयजल टैंकरों की नियमित साफ-सफाई के साथ, उनमें जीपीएस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि जलापूर्ति सुचारू रूप से हो सके। प्रत्येक डिवीजन में पर्याप्त टैंकरों की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जल अपव्यय एवं लीकेज की समस्या के समाधान के लिए एक अप्रैल से 15 दिनों का विशेष अभियान चलाया जाए।इस अभियान की नियमित रूप से मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी।
शैलेश बगौली ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्ग में स्थित चलित स्टैंड पोस्ट, टंकियों एवं वाटर एटीएम की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसका उद्देश्य यात्रा मार्ग पर यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है।