Edited By Vandana Khosla, Updated: 18 Jul, 2025 08:54 AM

हल्द्वानी: देर रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते रकसिया नाला एक बार फिर उफान पर आ गया। दमुवाढूंगा शिव मंदिर के पास रकसिया नाले को पार कर रहा एक ऑटो अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गया और बह गया। गनीमत रही कि ऑटो में बैठे सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए,...
हल्द्वानी: देर रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते रकसिया नाला एक बार फिर उफान पर आ गया। दमुवाढूंगा शिव मंदिर के पास रकसिया नाले को पार कर रहा एक ऑटो अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गया और बह गया। गनीमत रही कि ऑटो में बैठे सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार रकसिया नाले के कैचमेंट क्षेत्र में भारी बारिश हुई। जिससे नाले में पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया। इसके बावजूद ऑटो चालक ने नाले को पार करने की कोशिश की। जिसके चलते ऑटो तेज बहाव में फंस गया और बह गया। नगर निगम द्वारा पहले ही बरसात के दौरान नाले को पार न करने की चेतावनी वाले बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके कुछ वाहन चालक लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम और एक जेसीबी मशीन को मौके पर भेजा, सूचना पर तत्काल एसडीएम राहुल शाह भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद नाले में फंसे मलबे और पानी की निकासी का कार्य जारी है।