Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Jul, 2025 10:00 AM

उत्तराखंडः उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। इस दौरान बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। राज्य में कई सड़कें अवरुद्ध है। इसी बीच ताजा मामला देहरादून में से सामने आया है। जहां टपकेश्वर मंदिर में स्थित सैकड़ों साल पुराना पेड़ गिरा है। यह...
उत्तराखंडः उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। इस दौरान बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। राज्य में कई सड़कें अवरुद्ध है। इसी बीच ताजा मामला देहरादून में से सामने आया है। जहां टपकेश्वर मंदिर में स्थित सैकड़ों साल पुराना पेड़ गिरा है। यह घटना लगातार बारिश व तेज हवाओं के चलते हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार टपकेश्वर मंदिर में पेड़ की चपेट में एक दुकान और पुलिस चौकी भी आई है। हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मियों ने सड़क से पेड़ को हटवा दिया है। वहीं, स्थानीय दुकानदारों का कहना है अगर पेड़ सोमवार को गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही ही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।