Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Jul, 2025 03:11 PM

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्थित काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया। जब प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी ट्रेन में तीन आतंकवादियों के घुसे होने की सूचना मिली। इस दौरान आतंकवादी लगातार फायरिंग कर रहे थे। आतंकवादियों के इस हमले में तीन...
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्थित काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया। जब प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी ट्रेन में तीन आतंकवादियों के घुसे होने की सूचना मिली। इस दौरान आतंकवादी लगातार फायरिंग कर रहे थे। आतंकवादियों के इस हमले में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। बता दें कि यहां मॉक ड्रिल हुई है।
दरअसल, आज यानी बुधवार हल्द्वानी में काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल हुई है। जहां भारी बारिश के बीच आतंकियों की सूचना इमरजेंसी सर्विसेज और सुरक्षाबलों को दी गई। इस घटना की सूचना पर एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड,एटीएस स्थानीय पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची। टीमों ने आतंकवादियों की घेराबंदी की और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा। इस दौरान पूरे इलाके को कॉर्डन ऑफ किया गया।
पूरे इलाके की घेराबंदी करने के बाद कमांडो रेलवे स्टेशन परिसर में घुसे और चप्पा चप्पा खंगाला। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दोनों तरफ से फायरिंग होती रही। वहीं, अपने साहस का परिचय देते हुए कमांडो ट्रेन में घुसे, जहां एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया। जबकि एक अन्य आतंकी को मार गिराया गया। तीसरा आतंकी घायल अवस्था में मिला। आतंकियों के पास बम होने की भी सूचना मिली थी। इसके बाद बम स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस की टीम ने बम की तलाश की। टीम ने बम को डिफ्यूज कर दिया है।
आपको बतादें कि आतंकी हमले को देखते हुए नैनीताल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने एक जॉइंट मॉक ड्रिल की। जिसका उद्देश्य आतंकी हमले जैसी घटनाओं के दौरान सही और सुरक्षित निर्णय, सही एक्शन और कम से कम नुकसान होने पर जोर दिया गया। एसपी सिटी हल्द्वानी का कहना है की मॉक ड्रिल रिपोर्ट में जो भी कमियां दिखेंगी उनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा।