Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Sep, 2024 12:55 PM
देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। इसमें जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। वहीं भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा व बोल्डर आने से कई मार्ग बंद है। ऐसी स्थिति में मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर...
देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। इसमें जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। वहीं भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा व बोल्डर आने से कई मार्ग बंद है। ऐसी स्थिति में मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई इलाकों में आज यानी शुक्रवार को तेज बारिश की संभावना जताई है। इसमें विभाग ने देहरादून समेत चमोली और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, कुमाऊं के बागेश्वर जिले में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बीते गुरुवार को देहरादून के रायपुर, सहस्त्रधारा, हरिद्वार बाईपास, जाखन क्षेत्र में रुक-रुक कर तेज बारिश हुई। इसी के साथ अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई है।
बता दें कि मौसम विभाग द्वारा बीते गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह का कहना है कि मानसून की विदाई से पहले पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश होने की उम्मीद है। लेकिन मैदानी क्षेत्रों में धूप निकलने से गर्मी परेशान कर सकती है। इसके अतिरिक्त बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।