Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Jan, 2026 09:19 AM

देहरादूनः उत्तराखंड में 28 जनवरी से 2 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी भविष्यवाणी की है। आज यानी बुधवार को राज्य के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया...
देहरादूनः उत्तराखंड में 28 जनवरी से 2 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी भविष्यवाणी की है। आज यानी बुधवार को राज्य के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि की संभावना है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 28, 29 और 30 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ समेत कई पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 31 जनवरी को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इसके बाद अगले माह यानी 1 और 2 फरवरी को पहाड़ों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है। जबकि 2800 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है।
चंडीगढ़ रक्षा भू-सूचना अनुसंधान संस्थान (डीजीआरई)द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 28 जनवरी 2026 पांच बजे तक राज्य के विभिन्न ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और हिमस्खलन की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड में बद्रीनाथ और केदारनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी होने के बाद हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है । ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और हिमस्खलन की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों को सतर्क कर दिया है ।