ई-रिक्शा चालक की सरेआम गुंडागर्दी! महिला होमगार्ड को बीच चौराहे घसीटा…, घटना CCTV में कैद

Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 May, 2025 02:55 PM

public hooliganism by e rickshaw driver dragged a

हल्द्वानी: हल्द्वानी शहर में से एक ई-रिक्शा चालक की सरेआम गुंडागर्दी सामने आई है। जहां मुखानी क्षेत्र में महिला होमगार्ड ने ई-रिक्शा को रोकने का प्रयास किया तो चालक उसे घसीटता हुआ ले गया। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है। और सोशल...

हल्द्वानी: हल्द्वानी शहर में से एक ई-रिक्शा चालक की सरेआम गुंडागर्दी सामने आई है। जहां मुखानी क्षेत्र में महिला होमगार्ड ने ई-रिक्शा को रोकने का प्रयास किया तो चालक उसे घसीटता हुआ ले गया। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है। और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  

दरअसल, यह पूरी घटना हल्द्वानी शहर में स्थित मुखानी चौराहे की है। यहां मौके पर यातायात व्यवस्था की निगरानी के लिए महिला होमगार्ड तैनात थी। इस बीच एक ई-रिक्शा चालक सड़क पर वाहन खड़ा कर सवारी भरने लगा। क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर होमगार्ड ने नियम से चलने की नसीहत दी और रिक्शा रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन, चालक महिला होमगार्ड को खींचते हुए आगे ले गया। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ई रिक्शा को रोककर महिला होमगार्ड को घायल होने से बचा लिया।

कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। चालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इधर एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि होमगार्ड को वाहन संग खींचने के मामले की जांच के बाद चालक पर कानूनी कार्रवाई होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!