Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Jul, 2025 09:04 AM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में स्थित नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में युवक-युवतियां मिली। पुलिस ने देह व्यापार के संचालक और मालिक समेत चार...
देहरादूनः राजधानी देहरादून में स्थित नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में युवक-युवतियां मिली। पुलिस ने देह व्यापार के संचालक और मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिल रही थी कि चकराता रोड स्थित नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून पर देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। पुलिस ने सोमवार को स्पा सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान मौके पर युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। बताया गया कि स्पा सेंटर में मसाज के साथ-साथ गंदा काम भी किया जाता था। यहां लोग जस्ट डायल के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करते थे। उन्हें बाडी मसाज के साथ और अनैतिक सुविधाएं देने की बात की जाती थी। ग्राहक अपनी बुकिंग करते थे। इसके बाद स्पा सेंटर में उन्हें अनैतिक सेवाएं भी दी जाती। इसके लिए ग्राहकों से ज्यादा पैसे लिए जाते थे।
पुलिस ने आरोप में स्पा सेंटर के मालिक अनुज सिंह निवासी रामपुर मनिहारन, सहारनपुर और संचालक सागर चौधरी निवासी छिदबना सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ ही दो युवकों अभय नयन और विपिन धनकड़ निवासी गांव मुरलीवाला,अफजलगढ़,बिजनौर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मौके पर मौजूद आठ युवतियों को सुधार हेतु नारी निकेतन भेजा गया है। इसके अलावा सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।