Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Jan, 2026 02:31 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार स्थित डीपीएस रानीपुर स्कूल नववर्ष के पहले ही दिन एक गंभीर और संवेदनशील मामले को लेकर चर्चाओं में आ गया है। स्कूल के एक शिक्षक पर आरोप है कि उसने छात्रों के सोशल मीडिया ग्रुप में कथित तौर पर आपत्तिजनक (पोर्नोग्राफिक)...
हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार स्थित डीपीएस रानीपुर स्कूल नववर्ष के पहले ही दिन एक गंभीर और संवेदनशील मामले को लेकर चर्चाओं में आ गया है। स्कूल के एक शिक्षक पर आरोप है कि उसने छात्रों के सोशल मीडिया ग्रुप में कथित तौर पर आपत्तिजनक (पोर्नोग्राफिक) वीडियो साझा कर दिया, जिससे स्कूल परिसर से लेकर अभिभावकों के बीच हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वीडियो कुछ समय के लिए ग्रुप में मौजूद रहा, जिसे बाद में हटा दिया गया। हालांकि, इतने समय में ही मामला छात्रों और अभिभावकों तक पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल आंतरिक जांच के आदेश जारी कर दिए। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्कूल प्रबंधन ने एहतियातन संबंधित दो शिक्षकों को फिलहाल स्कूल से हटा दिया है।
बताया जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के सामने आने के बाद अभिभावकों में गहरी चिंता और नाराजगी देखी जा रही है। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय जैसे शिक्षण संस्थान में इस तरह की लापरवाही बच्चों के मानसिक और नैतिक विकास पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है। फिलहाल सभी की निगाहें स्कूल प्रशासन की जांच रिपोर्ट और आगामी कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।