Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Jan, 2025 02:55 PM
हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस और एनटीएफ (ANTF) ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, एसओजी (SOG) और एनटीएफ (ANTF) ने 2 अलग अलग मामलों में 7 किलो चरस पकड़ी है। साथ ही 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस और एनटीएफ (ANTF) ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, एसओजी (SOG) और एनटीएफ (ANTF) ने 2 अलग अलग मामलों में 7 किलो चरस पकड़ी है। साथ ही 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना खनस्यू और एनटीएफ (ANTF) ने 5 किलो चरस और चोरगलिया थाना पुलिस और एसओजी ने 1.577 किलो चरस बरामद की है। इसी के साथ ही दोनों मामलों में 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है। इस संदर्भ में उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी नैनीताल पी एन मीणा ने जानकारी दी है कि पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में नशे की बड़ी खेप बरामद की है। बताया गया कि पुलिस संबंधित मामले में यह पता लगाने में जुटी है कि नशा तस्करों द्वारा मादक पदार्थ कहां से लाया जा रहा था और किसे बेचने की तैयारी थी। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई के लिए उन्हें इनाम देने की घोषणा की है।