Edited By Vandana Khosla, Updated: 27 Mar, 2025 11:48 AM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पुलिस और गौ तस्करों के बीच बुधवार रात को मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। जबकि 2 बदमाश अंधेरे में भाग निकले, जिनकी तलाश की जा रही है। बताया गया कि गौ तस्कर एक बछड़े की चोरी कर उसे कार की डिग्गी में...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पुलिस और गौ तस्करों के बीच बुधवार रात को मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। जबकि 2 बदमाश अंधेरे में भाग निकले, जिनकी तलाश की जा रही है। बताया गया कि गौ तस्कर एक बछड़े की चोरी कर उसे कार की डिग्गी में डालकर ले जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार देर रात के समय सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में हुई है। जहां सेंट्रो कार सवार गौ तस्कर एक बछड़े को कार की डिग्गी में ले जा रहे थे। वहीं, पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कार को रोकने पर बदमाश भाग निकले। वहीं, पुलिस ने कार का पीछा करते हुए नवोदय नगर में बदमाशों का घेराव कर लिया। इस दौरान पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि अन्य दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इस दौरान मुठभेड़ में घायल तस्कर को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
बता दें कि मुठभेड़ में घायल तस्कर की पहचान प्रदीप निवासी नुकड सहारनपुर यूपी के रूप में हुई है। वहीं, इस मुठभेड़ की सूचना पर एसपी सिटी पकंज गैरोला समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना की जानकारी जुटाने के बाद अस्पताल पहुंचे। एसपी सिटी ने चिकित्सकों से घायल तस्कर के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त पुलिस टीमें कांबिंग कर फरार दोनों तस्करों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सिडकुल के नवोदय नगर से कुछ संदिग्ध लोग एक बछड़ा चोरी कर सेंट्रो कार में ले गए हैं। सूचना मिलते ही सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी अपनी टीम के साथ सक्रिय हो गए और संदिग्ध कार की तलाश शुरू की। कुछ ही देर में पुलिस टीम का गौ तस्करों से आमना-सामना हो गया। पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार किया है।