रूड़की के ग्रीनवे स्कूल में आयोजित KHEL-1.0 में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने किया प्रतिभाग

Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Nov, 2024 12:32 PM

players showed their strength in khel 1 0 organized at greenway school

रूड़कीः रूड़की के पुहाना में स्थित ग्रीनवे स्कूल 2 में बहुप्रतीक्षित KHEL-1.0 का भव्य आयोजन किया गया। वहीं, इस दो दिवसीय कार्यक्रम में हरिद्वार क्षेत्र के 20 से 25 स्कूलों ने हिस्सा लिया। बीते सोमवार खेल के पहले दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले आयोजित किए...

रूड़कीः रूड़की के पुहाना में स्थित ग्रीनवे स्कूल 2 में बहुप्रतीक्षित खेल KHEL-1.0 का भव्य आयोजन किया गया। वहीं, इस दो दिवसीय कार्यक्रम में हरिद्वार क्षेत्र के 20 से 25 स्कूलों ने हिस्सा लिया। बीते सोमवार खेल के पहले दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले आयोजित किए गए। जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले आज खेले जाएंगे।

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार रूड़की के ग्रीनवे स्कूल में आयोजित खेल (KHEL)-1.0 कार्यक्रम में रोमांचक प्रतियोगिताएं देखने को मिलीं। जिनमें लड़कियों और लड़कों के लिए रस्साकशी (Tug of War) और एक बेहद प्रतिस्पर्धात्मक फुटबॉल मैच शामिल था। इन खेलों ने विद्यार्थियों की उत्कृष्ट प्रतिभा और टीम वर्क को उजागर किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में अशोक चौहान,माला चौहान, ऋदम चौहान और महक चौहान मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों ने नए बने वॉलीबॉल, बैडमिंटन और फुटबॉल कोर्ट का भी उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि माला चौहान ने कहा कि KHEL-1.0 एक बड़ी सफलता के रूप में उभरा है। जिसने खेल भावना,भाईचारा और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया है। इस आयोजन को खेल और एकता का एक यादगार उत्सव बनाया गया है।

Displaying wmk7.png

वहीं, मुख्य अतिथि ऋदम चौहान ने कहा कि नए बने फुटबॉल,वॉलीबॉल और बैडमिंटन डे नाईट कोर्ट का उद्घाटन किया है। जोकि उत्तराखंड का पहला फुटबॉल का इनडोर स्टेडियम है। उन्होंने बताया कि खेल 1.0 के माध्यम से बच्चों को एक नया मंच देने का प्रयास किया गया है। जिसमें तकरीबन 20 से 25 स्कूलों के बच्चो ने भाग लिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!