Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Dec, 2024 09:26 AM
टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में आयोजित पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया है। जिसमें फ्रांस के थियो डी बिक ने प्रथम पुरस्कार जीता। बता दें कि इस चैंपियनशिप में देश विदेश में से कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। वहीं,...
टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में आयोजित पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया है। जिसमें फ्रांस के थियो डी बिक ने प्रथम पुरस्कार जीता। बता दें कि इस चैंपियनशिप में देश विदेश में से कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। वहीं, इस प्रतियोगिता के समापन के उपरांत जिलाधिकारी और भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित 19 दिसम्बर से शुरू हुई चैंपियनशिप में देश विदेश के करीब 210 पैराग्लाइडर पायलट ने अपना हुनर दिखाया। साथ ही टिहरी झील के ऊपर हवा में कलाबाजी की। वहीं, पायलट ने कुठा ओर प्रतापनगर से फ्लाई की ओर टिहरी झील के पास लैंडिंग की। इंटरनेशनल एक्रो पैराग्लाइडिंग में फ्रांस के थियो डी बिलिक ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि फ्रांस के होजो लामी द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं, स्वीटजरलैंड के पबेलो इबरहरडी ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इस दौरान समापन कार्यक्रम में डीएम मयूर दीक्षित और भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
वहीं, इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में टिहरी झील वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ ही एरो स्पोर्ट्स का भी हब बनकर उभरेगी। पायलट का भी कहना है कि टिहरी में एरो स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग शुरू होने से स्थानीय युवाओं के साथ ही एरो स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए एक बेहतर डेस्टिनेशन बनेगा और यहां फ्लाई के लिए बेहतर साइट्स है।