Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Jan, 2025 09:19 AM
चमोलीः भारत चीन की सीमा पर स्थित नीति घाटी के गमशाली गांव में भारी बर्फबारी के बीच 27 दिसंबर को अपने वाहन के साथ फंसे हुए ऋषिकेश के रहने वाले पांच पर्यटकों का रेस्क्यू बुधवार को प्रशासन के निर्देश पर आईटीबीपी ने किया। बता दें कि 27 दिसंबर को ये...
चमोलीः भारत चीन की सीमा पर स्थित नीति घाटी के गमशाली गांव में भारी बर्फबारी के बीच 27 दिसंबर को अपने वाहन के साथ फंसे हुए ऋषिकेश के रहने वाले पांच पर्यटकों का रेस्क्यू बुधवार को प्रशासन के निर्देश पर आईटीबीपी ने किया। बता दें कि 27 दिसंबर को ये पांचो पर्यटक मलारी गांव से लगभग 10 किलोमीटर आगे फरकिया गांव नामक स्थान के निकट बर्फबारी के कारण फंस गए थे।
जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि बॉर्डर क्षेत्र मलारी और नीति जाने के लिए इनर लाइन परमिशन की आवश्यकता नहीं होती है। जिस कारण से ये पर्यटक फरकिया गांव तक पहुंच गए। कहा कि बर्फबारी के कारण ये लोग वहां पर अपने वाहन के साथ फंस गए थे। जिसके बाद आइटीबीपी और बीआरओ ने इन सभी पर्यटकों को हर प्रकार की सुविधा वहां पर मुहैया कराई और मौसम खुलते ही इन पर्यटकों को गमशाली से नीचे मलारी की ओर लाने का कार्य शुरू कर दिया। टीम ने पर्यटकों का सकुशल रेस्क्यू किया। आइटीबीपी और बीआरओ (BRO) की तरफ से भी पर्यटकों की पूरी मदद की गई। पर्यटकों को मलारी लाया गया है, जबकि उनके वाहन फिलहाल गमशाली में ही फंसे हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जैसे ही गामशाली तक की सड़क से बर्फ फट जाएगी, उसके बाद पर्यटकों के फंसे हुए वाहन को भी नीचे लाया जाएगा।
संदीप तिवारी ने बताया कि ये पांचो पर्यटक प्रशासन को सूचना दिए बिना घाटी घूमने गए थे। उन्होंने यहां आने वाले पर्यटकों से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जाने से पूर्व प्रशासन को सूचना देने व मौसम विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी का भी ध्यान रखने की बात कही है।