Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Jan, 2025 08:48 AM
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। इसी बीच पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे और जिलाधिकारी सौरभ गहरवार शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। इसी बीच पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे और जिलाधिकारी सौरभ गहरवार शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अधिशासी अभियंता डीडीएमए विनय झिंक्वाण को निर्देश दिए कि केदारनाथ धाम में वर्तमान में काफी बर्फबारी हो रही है। ऐसे में धाम में सीमेंट व कंक्रीट के कार्य को छोड़कर निर्माणाधीन भवनों के अंदर जो भी अन्य कार्य किए जाने हैं, उन कार्यों को कराया जाए। साथ ही उन्होंने श्रमिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और खानपान का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम सौरभ गहरवार ने श्रमिकों से बातचीत करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि सभी लोग विषम परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं। ऐसे में वो अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। जिलाधिकारी ने बीते साल 31 जुलाई को आई आपदा से क्षतिग्रस्त यात्रा मार्ग को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए थे, जिससे धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
वहीं, एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी और पुलिस के जवानों से मुलाकात की। उन्होंने यात्रा मार्ग पर स्थापित होने वाली पुलिस चौकियों में नियुक्त होने वाले पुलिस बल की आवासीय व्यवस्था को लेकर चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया और कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कहा कि सभी कार्मिक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ-साथ केदारनाथ धाम की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।