हरिद्वार में दो बच्चे गंगा स्नान के दौरान नदी में डूबे, गोताखोरों ने निकाला बाहर; 2 की मौत

Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Dec, 2024 10:55 AM

two children drowned in the river while bathing in ganga in haridwar

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान दो बच्चों के नदी में डूबने की खबर सामने आई  है। दरअसल, गुजरात के एक परिवार के दो नाबालिग बच्चों की बुधवार को गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान दो बच्चों के नदी में डूबने की खबर सामने आई  है। दरअसल, गुजरात के एक परिवार के दो नाबालिग बच्चों की बुधवार को गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि क्षेत्र में संतमत घाट पर हुआ। जहां गुजरात के तापी जिले के बाजीपुरा गांव निवासी विपुल भाई पवार का परिवार गंगा स्नान कर रहा था। बताया गया कि इसी दौरान पवार की 13 वर्षीय बेटी प्रत्यूषा और 6 वर्षीय बेटा दर्श अचानक गंगा की तेज धार में बहने लगे। परिजन और घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालु बच्चों को बचाने के लिए दौड़े लेकिन तेज बहाव और गहरे पानी के कारण दोनों बच्चे आंखों से ओझल हो गए।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू की । कुछ ही देर बाद दोनों को ठोकर नंबर 13 के पास पानी से बेसुध हालत में बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि दोनों का तत्काल हरिद्वार जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!