Edited By Vandana Khosla, Updated: 25 Dec, 2024 09:43 AM
ऋषिकेशः देहरादून मार्ग पर सात मोड़ के समीप छात्राओं से भरी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। वहीं, इस घटना के दौरान बस में एक किशोरी का पैर फंस गया। घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ के जवानों ने किशोरी को सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि 10 से 12...
ऋषिकेशः देहरादून मार्ग पर सात मोड़ के समीप छात्राओं से भरी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। वहीं, इस घटना के दौरान बस में एक किशोरी का पैर फंस गया। घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ के जवानों ने किशोरी को सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि 10 से 12 छात्राओं को हल्की चोटें आई है। जिन्हें उप जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया है।
दरअसल,बागेश्वर से देहरादून जा रही स्कूली बच्चों की एक बस देर रात सात मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं, इस घटना में एक लड़की का पैर बस में फंस गया। जिससे वह बस के अंदर ही फंस गई थी। दुर्घटना की सूचना एसपी देहात जया बलूनी ने एसडीआरएफ को दी। एसडीआरएफ निरीक्षक कविन्द्र सजवान ने बताया कि टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जिला पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बस में फंसी किशोरी नैंसी ताकोली को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बता दें कि बस में 45 छात्राएं सवार थी। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 10 से 12 छात्राओं को हल्की चोटें आई है। जिन्हें उपचार के लिए देर रात उप जिला चिकित्सालय में लाया गया है। बताया गया कि स्कूली बच्चों का ग्रुप स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने के लिए बागेश्वर से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून जा रहा था।