अब देहरादून में ट्रैफिक जाम के झाम से मिलेगी निजात, इन 21 बड़े स्कूलों की छुट्टी के समय में होगा बदलाव

Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Jul, 2024 11:00 AM

now there will be relief from traffic jam in dehradun

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इन दिनों ट्रैफिक जाम की समस्या एक गंभीर समस्या बनी हुई है। आम जनता के साथ-साथ यह प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बन चुका है। ट्रैफिक जाम से न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि ईंधन की बर्बादी होती है और...

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इन दिनों ट्रैफिक जाम की समस्या एक गंभीर समस्या बनी हुई है। आम जनता के साथ-साथ यह प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बन चुका है। ट्रैफिक जाम से न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि ईंधन की बर्बादी होती है और वायु प्रदूषण भी होता है। जाम की समस्या ज्यादातर स्कूलों की छुट्टी के समय हो जाती है। इस समस्या से आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से स्कूलों की छुट्टी का समय बदलने की योजना बनाई जा रही है।

अगले सात दिन में आपत्ति दर्ज कर सकते हैं संबंधित शिक्षण संस्थान
बता दें कि एसएसपी अजय सिंह ने क्लस्टर एरिया में स्थित 21 बड़े स्कूलों की समय सारणी में बदलाव का प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा कि संबंधित शिक्षण संस्थान अगले सात दिन में अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।  इसके बाद आदेश जारी कर इस व्यवस्था को स्थायी रूप से लागू कर दिया जाएगा।

इन 21 बड़े स्कूलों की समय सारणी में होगा बदलाव
ईसी रोड क्षेत्र में स्थित (हिल ग्रेंज स्कूल, मार्शल स्कूल, ऑक्सफोर्ड स्कूल, एसजीआरआर)
नेहरू कॉलोनी (शेरवुड और समरवैली स्कूल)
डालनवाला क्षेत्र (ब्रुकलिन, ब्राइटलैंड, दून ब्लॉसम, कारमन, दून इंटरनेशनल स्कूल)
सुभाष रोड क्षेत्र (हेरिटेज, सेंट थॉमस, जसवंत मॉडर्न, सीजेएम, सेंट थॉमस स्कूल)
राजपुर रोड क्षेत्र (पाइन हॉल स्कूल, जीजीआईसी, सेंट जोजेफ्स, स्कॉलर होम, ग्रेस एकेडमी स्कूल)

ट्रैफिक पुलिस को योजना बनाने का आदेश
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नगर के कुछ स्थानों में एक ही रोड पर कई स्कूल स्थित हैं। ऐसे में इन स्कूलों की छुट्टी के समय सारणी में अलग-अलग बदलाव किया जाएगा। ताकि एक साथ सब स्कूलों की छुट्टी न हो।ऐसे में यातायात का दबाव कम होगा। इसके अतिरिक्त एसएसपी अजय सिंह ने ट्रैफिक पुलिस को योजना बनाने का आदेश भी दिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!