मिलावटखोरों की अब खैर नहीं! हरिद्वार में मिलावटी कुट्टू प्रकरण मामले में खाद्य सुरक्षा टीम की कार्रवाई जारी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Apr, 2025 02:19 PM

now there is no mercy for adulterators food safety team s

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से दर्जनों लोग बीमार हो गए थे। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। इसके चलते खाद्य सुरक्षा विभाग जनपद में थोक और रिटेल विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच...

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से दर्जनों लोग बीमार हो गए थे। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। इसके चलते खाद्य सुरक्षा विभाग जनपद में थोक और रिटेल विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच कर रहा है।

आपको बता दें कि हरिद्वार जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की तीन टीमों ने भगवानपुर, सिडकुल और हरिद्वार के कई बाजारों में छापेमारी की। इस दौरान टीमों के द्वारा थोक और रिटेल विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच की गई। वहीं, मौके पर तीन कारोबारियों के प्रतिष्ठानों से कुट्टू के आटे के सैंपल लिए गए और 25 किलो आटा जब्त किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने विक्रेताओं को साफ-सफाई और खाद्य मानकों का पालन करने की सख्त चेतावनी दी है।

वहीं, आगे खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि मिलावटखोरी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!