अब दिल्ली और देहरादून के बीच 40 KM दूरी होगी कम, देवबंद-रुड़की रेल लाइन को मिली मंजूरी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 19 Apr, 2025 10:05 AM

now the distance between delhi and dehradun will be reduced by 40 km

देहरादूनः देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन परियोजना की 29.55 किलोमीटर लंबाई को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की मंजूरी मिल गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है।

देहरादूनः देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन परियोजना की 29.55 किलोमीटर लंबाई को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की मंजूरी मिल गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस खंड पर हाल ही में 122 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफल ‘गति परीक्षण' किया गया था। उन्होंने बताया कि इस नई लाइन के शुरू होने से दिल्ली और देहरादून के बीच रेल दूरी लगभग 40 किलोमीटर कम हो जाएगी। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना उत्तराखंड के लोगों के लिए विकास के नए रास्ते खोलेगी और क्षेत्र में पर्यटन, रोजगार एवं व्यापार को नई ऊंचाई देगी।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। उत्तराखंड में रेल नेटवर्क को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता रही है, और देवबंद-रुड़की रेल लाइन उसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। कहा कि मैं (धामी) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी विशेष धन्यवाद करता हूं, जिनके मार्गदर्शन में यह परियोजना तेज़ी से आगे बढ़ रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

46/2

5.2

Lucknow Super Giants are 46 for 2 with 14.4 overs left

RR 8.85
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!