Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 Dec, 2024 04:12 PM
रूड़कीः उत्तराखंड के रूड़की में नवनियुक्त एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना और अपराध पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
रूड़कीः उत्तराखंड के रूड़की में नवनियुक्त एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना और अपराध पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
नवनियुक्त एसपी देहात ने कहा कि उत्तराखंड से लगने वाले यूपी के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर अपराधियों की लिस्ट साझा कर अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा। साथ ही बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की जाएगी। रुड़की के चौराहों पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए ई- रिक्शा का रोड मैप भी निर्धारित किया जाएगा, ताकि शहर में जाम की परेशानी से लोगों को मुक्ति मिल सके। इसी के साथ ही नवनियुक्त एसपी देहात ने कहा कि जो पीड़ित लोग पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं, उनको जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाएगा।
बता दें कि शेखर चंद्र सुयाल विभाग में अपने मधुर व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। साथ ही एसपी देहात 2015 बैच के पीपीएस (PPS) अधिकारी हैं। जिन्होंने ट्रेनिंग के दौरान टॉप किया और उन्हें स्वॉर्ड ऑफ़ ऑनर (Sword Of Owner) के अवार्ड से भी नवाजा गया। शेखर सुयाल ने पूर्व में सीओ सिटी देहरादून,सीओ सिटी हरिद्वार,एएसपी कोटद्वार जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए कई पेचीदा मामलों को भी सुलझाया है।