कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य में UCC लागू करने की आलोचना की, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Jan, 2025 12:47 PM

congress president karan mahara criticized the

नैनीतालः कांग्रेस पार्टी के उत्तराखंड अध्यक्ष करन माहरा ने धामी सरकार के समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के कदम की आलोचना करते हुए कहा कि यूसीसी केंद्र और राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) का एजेंडा है तथा प्रदेश सरकार उसी पर चल रही है। माहरा...

नैनीतालः कांग्रेस पार्टी के उत्तराखंड अध्यक्ष करन माहरा ने धामी सरकार के समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के कदम की आलोचना करते हुए कहा कि यूसीसी केंद्र और राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) का एजेंडा है तथा प्रदेश सरकार उसी पर चल रही है। माहरा नैनीताल के सात नंबर में निकाय चुनावों से संबंधित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमले किए।

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यूसीसी केंद्र का विषय है। धामी सरकार यूसीसी को लेकर जो कदम उठा रही है वह गलत है। उन्होंने यूसीसी में लिव इन रिलेशन को बढ़ावा देने की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म का सूखा नशा देकर जनता को बरगला रही है। प्रदेश में हिन्दू मुसलमान का नेरेटिव फैलाया जा रहा है। मजार जिहाद, लैंड जेहाद और थूक जिहाद के नाम पर खौफ पैदा किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं पर अपराध बढ़े हैं। भाजपा नेता और पदाधिकारी यौन शोषण के आरोपी हैं और कई जेल में हैं जबकि कुछ जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने अंकिता हत्याकांड की भी जोर शोर से चर्चा की और कहा कि अभी तक पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाया है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि केन्द्र सरकार ने देश में पूजीपतियों के 17 लाख करोड़ रूपये माफ कर दिए हैं।

करन माहरा ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है। जबकि गरीब जनता और गरीब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जिस मुफ्त राशन की बात करती है उसे मनमोहन सरकार ने लागू किया है। आज कांग्रेस सरकार की बदौलत 80 करोड़ लोगों मुफ्त राशन मिल रहा है। यह भी कहा कि उनकी सरकार ने राइट टू फूड, राइट टू एजुकेशन और राइट टू इंफारमेशन एक्ट दिया। उन्होंने मोदी सरकार की पुरानी पेंशन के साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद खत्म करने की भी आलोचना की। उन्होंने नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद की अपनी पार्टी की दावेदार डा0 सरस्वती खेतवाल के समर्थन को दोहराते हुए कहा कि यह चुनाव मात्र निकायों का चुनाव नहीं है। यह 2027 का मार्ग प्रशस्त करेगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!