Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Jan, 2025 10:19 AM
नैनीतालः थर्टी फर्स्ट के मौके पर नशे की हालत में हुड़दंग करना और वाहनों की रेस कराना 11 युवकों को भारी पड़ गया। उत्तराखंड के कालाढूंगी पुलिस ने सभी को हवालात की सैर करा दी।
नैनीतालः थर्टी फर्स्ट के मौके पर नशे की हालत में हुड़दंग करना और वाहनों की रेस कराना 11 युवकों को भारी पड़ गया। उत्तराखंड के कालाढूंगी पुलिस ने सभी को हवालात की सैर करा दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालाढूंगी पुलिस को बीती रात को जानकारी मिली की नैनीताल मार्ग पर कुछ युवक शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे हैं। कालाढूंगी थाना प्रभारी पंकज जोशी के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि कुछ युवक शराब के नशे में हुड़दंग के साथ ही दो कारों के साथ वाहनों की रेस कर रहे थे। उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही दोनों वाहनों को भी सीज कर दिया गया है।
बता दें कि गिरफ्तार युवकों में मौ0 अमर शम्सी, अरमान अली, सुमेर अहमद शम्सी, मुस्तकीम जावेद, नानित नदीम, अफीक अख्तर, अमान अहमद निवासीगण रामपुर, उत्तर प्रदेश, हितेश कुमार निवासी मल्ला निगलाट भवाली, राहुल सिंह नेगी, संदीप निवासीगण भवाली नैनीताल और गौरव निवासी हवालबाग पोस्ट साहू जनपद अल्मोड़ा शामिल हैं।