निकाय चुनावः काशीपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में शुरू हुआ मतदान, सुबह से ही बूथों पर लगी लंबी लाइन

Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Jan, 2025 09:14 AM

municipal elections voting started in kashipur and surrounding areas

काशीपुर : पूरे प्रदेशभर में आज निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ साथ काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लाइनों में...

काशीपुर : पूरे प्रदेशभर में आज निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ साथ काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लाइनों में लगते दिखे। हालांकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बीती शाम को ही सभी मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं।

काशीपुर नगर निगम क्षेत्र के 40 वार्डों के मतदान के लिए 69 मतदान केंद्र और 160 मतदेय  स्थल बनाए गए हैं। इनमें से 5 पिंक बूथ बनाए गए हैं। काशीपुर के सभी 40 वार्डों में 160 मतदेय स्थल, महुआखेड़ा गंज के 09 वार्डों में 13, जसपुर के 20 वार्डों में 53, महुआडाबरा के 07 वार्डों में 08 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति के लिए 131 मतदान पार्टियां रिजर्व को रिटर्निंग ऑफिसर के सुपुर्दगी में रखा गया है। काशीपुर के 69 मतदान केंद्रों में से 50 मतदान केंद्र संवेदनशील और 14 अतिसंवेदनशील चिन्हित किए गए हैं।

वहीं,इन मतदान केंद्रों के 160 मतदेय स्थलों में से 117 मतदेय स्थल संवेदनशील और 35 मतदेय स्थल अतिसंवेदनशील बनाए गए हैं। इन सभी 69 मतदान केंद्रों पर कुल एक लाख 54 हजार 772 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 80006 पुरुष मतदाता जबकि 74696 महिला मतदाता और 70 मतदाता थर्ड जेंडर शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!