Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Sep, 2024 10:12 AM
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पूर्व केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा की। इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में सदस्यता अभियान के तहत अभी तक 9 लाख से अधिक लोग पार्टी में जुड़...
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पूर्व केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा की। इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में सदस्यता अभियान के तहत अभी तक 9 लाख से अधिक लोग पार्टी में जुड़ चुके है।
दरअसल,अल्मोड़ा जिले की सदस्यता अभियान के प्रभारी अजय भट्ट जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान भट्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सदस्यता अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। सांसद ने कहा कि देश भर में 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने भाजपा की सदस्या ले ली है। वहीं उत्तराखंड में 9 लाख से अधिक लोग पार्टी से जुड़ रहे है। इसी के साथ ही कहा कि भाजपा देश की एक मात्र लोकतांत्रिक पार्टी है। जो पार्टी के संविधान के अनुरूप कार्य करती है।
वहीं प्रभारी अजय भट्ट ने आगे कहा कि सदस्यता अभियान के दौरान अगर कोई आपराधिक चरित्र का व्यक्ति पार्टी की सदस्यता लेता है। ऐसे में पहले संबंधित व्यक्ति की जांच की जाएगी। वहीं अगर व्यक्ति किसी भी तरह के मामले में दोषी पाया जाएगा तो पार्टी उसे बाहर का रास्ता दिखाएगी। इसके अतिरिक्त ऐसे लोगों की सदस्यता तत्काल रद्द कर दी जाएगी।