उत्तरकाशी में मानसून ने मचाई तबाही, जल स्तर बढ़ने से नदियों में उफान; जनजीवन अस्त-व्यस्त

Edited By Nitika, Updated: 26 Jul, 2024 10:31 AM

monsoon wreaks havoc in uttarkashi rivers in spate due to rise in water level

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में इस बार के मानसून ने तबाही मचा रखी है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। लगातार बारिश के कारण नदियां,नाले उफान पर है। बता दें कि बीते गुरुवार रात को भारी बारिश के कारण यमुना नदी उफान पर आ गई। इससे आसपास के...

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में इस बार के मानसून ने तबाही मचा रखी है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। लगातार बारिश के कारण नदियां,नाले उफान पर है। बता दें कि बीते गुरुवार रात को भारी बारिश के कारण यमुना नदी उफान पर आ गई। इससे आसपास के क्षेत्रों में तबाही मच गई है। तेज बारिश के कारण जानकीचट्टी में बनी पार्किंग तक यमुना का जलस्तर पहुंच गया। वहीं यमुनोत्री धाम में तटबंध बहते हुए दिखाई दिए गए। इसी के साथ यमुनोत्री मंदिर को जोड़ने वाले पुल की सुरक्षा दीवार भी बह गई है।

सूचना मिली है कि जानकीचट्टी क्षेत्र में रात्रि में हुई अतिवृष्टि से तीन खच्चर व एक मोटरसाइकिल पानी के तेज बहाव में बह गए। इसी बीच जानकीचट्टी पार्किंग के पास कटाव हुआ और शुभम पैलेस होटल के आगे रोड की दीवार क्षतिग्रस्त होने की खबर सामने आई है। वहीं यमुना में स्नान घाट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यमुनोत्री धाम के निकट यमुनोत्री मंदिर को जोड़ने वाले पुल की सुरक्षा दीवार भी बही है। यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाले पैदल मार्ग पर राम मंदिर पर स्थित पंजीकरण सत्यापन केंद्र भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!