Edited By Nitika, Updated: 03 Sep, 2023 02:27 PM

उत्तराखंड विधानसभा (विस) सत्र को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विधान सभा सचिवालय पूरी तरह जुट गया है। पहली बार सदस्यों को विभिन्न सुझाव भी अग्रिम रूप से निर्गत किए जा रहे हैं।
देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा (विस) सत्र को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विधान सभा सचिवालय पूरी तरह जुट गया है। पहली बार सदस्यों को विभिन्न सुझाव भी अग्रिम रूप से निर्गत किए जा रहे हैं।
विस सचिवालय के संसदीय अनुभाग के संयुक्त सचिव चंद्र मोहन गोस्वामी ने अपने दिनांक 30 अगस्त के पत्र में सभी विस सदस्यगण को कहा है कि सत्र के दौरान, विधान सभा में अविलम्बनीय लोक महत्व की सूचनाओं के माध्यम से उठाए जाने वाले विषय जैसे नियम 53, 58, 299 एवं नियम 300 प्रत्येक उपवेशन दिवस में प्रात: 08:30 से 09:30 बजे, दिनांक पांच सितंबर से विधान सभा भवन में लिए जाएंगे। उन्होंने पत्र में अनुरोध किया है कि उक्त सूचनाएं, यदि कोई हो, तो यथासमय उपलब्ध करवाने का कष्ट करें।