कल से केदारनाथ के लिए आठ हेलिकॉप्टर भरेंगे उड़ान, भक्त ले सकेंगे इस सेवा का लाभ

Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 May, 2025 03:59 PM

eight helicopters will fly to kedarnath from tomorrow

रुद्रप्रयागः कल यानी 2 मई से केदारनाथ के लिए आठ हेली कंपनियों के हेलिकॉप्टर उड़ान भरेंगे। इस दौरान यात्रियों को केदारनाथ धाम पहुंचने में आसानी होगी। फिलहाल जून माह तक की हैली टिकटें बुक हो चुकी है।

रुद्रप्रयागः कल यानी 2 मई से केदारनाथ के लिए आठ हेली कंपनियों के हेलिकॉप्टर उड़ान भरेंगे। इस दौरान यात्रियों को केदारनाथ धाम पहुंचने में आसानी होगी। फिलहाल जून माह तक की हैली टिकटें बुक हो चुकी है।    

केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी व जिला पर्यटन एवं साहसिक खेल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि सभी 8 हैली कंपनियां केदारघाटी में पहुंच चुकी है। कल यानी 2 मई से श्री केदारनाथ यात्रा के दौरान आठ हैली कंपनियों द्वारा नियमित रूप से गुप्तकाशी, फाटा और शेरशी से अपनी सेवाएं दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि डीजीसीए द्वारा सभी हैली कंपनियों की नियमानुसार जांच शुरू कर दी गई है। डीजीसीए की अनुमति के बाद उड़ाने शुरू हो जाएंगी।

वहीं, आगे बताया कि केदारनाथ यात्रा के लिए हैली टिकट केवल आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट पर ही बुक की जाती है। उन्होंने देश, विदेश से आने वाले यात्रियों से अपील की है कि आईआरसीटीसी (IRCTC) के अतिरिक्त कोई भी कंपनी टिकट बुकिंग नही करती है, अगर अन्य कोई वेबसाइट है तो वह फर्जी व साइबर ठगी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

27/2

3.0

Mumbai Indians

217/2

20.0

Rajasthan Royals need 191 runs to win from 17.0 overs

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!