Edited By Vandana Khosla, Updated: 18 Apr, 2025 01:50 PM

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। यहां 12 लड़कों ने मिलकर एक नाबालिग छात्र का अपहरण किया है। इसके बाद उसे किसी सुनसान जगह ले जाकर बेल्टों और डंडों से जमकर पीटा। साथ ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर...
रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। यहां 12 लड़कों ने मिलकर एक नाबालिग छात्र का अपहरण किया है। इसके बाद उसे किसी सुनसान जगह ले जाकर बेल्टों और डंडों से जमकर पीटा। साथ ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दरअसल, यह मामला रुड़की के गंगनहर में सोत मोहल्ला का है। यहां पुनीत राजपूत का नाबालिग बेटा रितेन चौहान दसवीं कक्षा का छात्र है। इसी बीच बुधवार की शाम करीब चार बजे वह ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। इस दौरान रामनगर में बीच रास्ते करीब 12 लड़कों ने उसे रोक लिया। साथ ही उसे किसी सुनसान जगह ले गए। यहां सभी लड़कों ने मिलकर बेल्टों और डंडों से रितेन की बुरी तरह पिटाई की। वहीं, मौके पर लड़कों ने घटना का वीडियो भी बनाया। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया। मौके पर नाबालिग ने अपने पिता को फोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी। जिस पर पिता ने समय रहते पहुंच कर बदमाश लड़कों से बेटे को बचाया।
आरोप है कि लड़कों ने रितेन का मोबाइल भी तोड़ दिया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा पुलिस वीडियो की मदद से हमलावरों की तलाश में जुटी है।