रुड़की में नाबालिग छात्र का अपहरण, सुनसान जगह ले जाकर किया ऐसा हाल और फिर...

Edited By Vandana Khosla, Updated: 18 Apr, 2025 01:50 PM

minor student kidnapped in roorkee

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। यहां 12 लड़कों ने मिलकर एक नाबालिग छात्र का अपहरण किया है। इसके बाद उसे किसी सुनसान जगह ले जाकर बेल्टों और डंडों से जमकर पीटा। साथ ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर...

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। यहां 12 लड़कों ने मिलकर एक नाबालिग छात्र का अपहरण किया है। इसके बाद उसे किसी सुनसान जगह ले जाकर बेल्टों और डंडों से जमकर पीटा। साथ ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दरअसल, यह मामला रुड़की के गंगनहर में सोत मोहल्ला का है। यहां पुनीत राजपूत का नाबालिग बेटा रितेन चौहान दसवीं कक्षा का छात्र है। इसी बीच बुधवार की शाम करीब चार बजे वह ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। इस दौरान रामनगर में बीच रास्ते करीब 12 लड़कों ने उसे रोक लिया। साथ ही उसे किसी सुनसान जगह ले गए।  यहां सभी लड़कों ने मिलकर बेल्टों और डंडों से रितेन की बुरी तरह पिटाई की। वहीं, मौके पर लड़कों ने घटना का वीडियो भी बनाया। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया। मौके पर नाबालिग ने अपने पिता को फोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी। जिस पर पिता ने समय रहते पहुंच कर बदमाश लड़कों से बेटे को बचाया।

आरोप है कि लड़कों ने रितेन का मोबाइल भी तोड़ दिया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा पुलिस वीडियो की मदद से हमलावरों की तलाश में जुटी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

59/2

5.0

Delhi Capitals are 59 for 2 with 15.0 overs left

RR 11.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!