Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Nov, 2024 01:33 PM
देहरादूनः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज यानी सोमवार की सुबह रामनगर जा रही बस मर्चूला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दौरान बस में सवार 42 यात्रियों में से 36 की दुखद मृत्यु हो गई और 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस दुखद बस दुर्घटना पर...
देहरादूनः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज यानी सोमवार की सुबह रामनगर जा रही बस मर्चूला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दौरान बस में सवार 42 यात्रियों में से 36 की दुखद मृत्यु हो गई और 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस दुखद बस दुर्घटना पर सोमेश्वर विधायक और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना का दुखद समाचार से स्तब्ध हूं। बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। बाबा केदार सभी मृतकों के परिजनों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की असीम शक्ति प्रदान करें व सभी घायलों को अतिशीघ्र स्वस्थ करें।" इसी के साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार पीड़ितों के परिजनों के साथ है और हर संभव मदद पीड़ितों तक पहुंचाई जाएगी।
बता दें कि इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल है। इनमें से 3 का इलाज रामनगर में और 3 का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। बताया गया कि इस हादसे का मुख्य कारण बस में ओवरलोड होना पाया गया है। इस हादसे के दौरान बस में 42 यात्री सवार थे।