Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Feb, 2025 11:17 AM
![meenakshi sundaram appointed principal secretary of uttarakhand](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_15_03292465254-ll.jpg)
Uttarakhand News:भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम उत्तराखंड के नए प्रमुख सचिव बनाए गए हैं। सरकार ने आईएएस को सेवा अवधि में कुछ महीनों की शिथिलता देते हुए प्रमोशन का आदेश जारी किया है। बता दें कि मीनाक्षी सुंदरम सीएम धामी के...
Uttarakhand News:भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम उत्तराखंड के नए प्रमुख सचिव (Principal Secretary) बनाए गए हैं। सरकार ने आईएएस को सेवा अवधि में कुछ महीनों की शिथिलता देते हुए प्रमोशन का आदेश जारी किया है। बता दें कि मीनाक्षी सुंदरम सीएम धामी के पसंदीदा अधिकारियों में से एक हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_20_1389387902.jpg)
गौरतलब हो कि वर्ष 2001 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम वर्तमान में अपने कैडर के वरिष्ठ अधिकारी हैं। दरअसल, प्रमुख सचिव स्तर पर पदोन्नति के लिए 25 साल की सेवा अवधि जरूरी होती है। आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम जनवरी 2026 में अपनी 25 साल की सेवा पूरी कर रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी को सेवा अवधि में कुछ महीनों की शिथिलता देते हुए प्रमोशन का आदेश जारी किया है।
आपको बता दें कि मीनाक्षी सुंदरम को प्रमुख सचिव बनाए जाने के बाद अब शासन में तीन अधिकारी प्रमुख सचिव स्तर के होंगे। इसमें सबसे सीनियर प्रमुख सचिव आर के सुधांशु हैं, जबकि इसके बाद प्रमुख सचिव के तौर पर शासन में एल फ़ैनई भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।