Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Feb, 2025 11:03 AM
नैनीतालः उत्तराखंड में चल रहे राष्ट्रीय खेलों के तहत सोमवार को हल्द्वानी स्टेडियम में फुटबॉल मुकाबले खेले गए। जिसमें केरल, मणिपुर, मिजोरम एवं उत्तराखंड अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, उत्तराखंड की शानदार जीत के साक्षी...
नैनीतालः उत्तराखंड में चल रहे राष्ट्रीय खेलों के तहत सोमवार को हल्द्वानी स्टेडियम में फुटबॉल मुकाबले खेले गए। जिसमें केरल, मणिपुर, मिजोरम एवं उत्तराखंड अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, उत्तराखंड की शानदार जीत के साक्षी हजारों लोग बने। उत्तराखंड का मैच देखने के लिए हल्द्वानी सहित आसपास के इलाकों से हजारों लोग अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचे थे।
पहले मुकाबले में मणिपुर ने दिल्ली को 2-0 से हराया। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में पहले मुकाबला में मध्यांतर तक कोई गोल नहीं हुआ। मध्यांतर के बाद 65वें मिनट में जहीर खान ने शानदार गोल करके मणिपुर को 1-0 से आगे कर दिया। ठीक 90वें मिनट में मणिपुर की तरफ से जर्सी नंबर 9 ने एक और गोल करके मणिपुर के लिए अजेय बढ़त बना दी। दिल्ली अंत तक कोई गोल नहीं कर पाई। आज के दूसरे मुकाबले में केरल ने सर्विसेज को 3-0 से हराकर धमाकेदार जीत हासिल की। खेल के पहले मिनट में केरल की ओर से आदिल ने गोल करके अपने इरादे साफ कर दिए। दूसरे हाफ में भी आदिल ने दोबारा 05 मिनट में दूसरा गोल करके केरल की जीत पक्की कर दी । केरल ने आखिरी समय में तीसरा गोल करके जीत सुनिश्चित कर दी। इस हार से सर्विसेज प्रतियोगिता से बाहर हो गयी।
गौलापार स्टेडियम में तीसरा मैच मिजोरम और असम के मध्य खेला गया जिसमें मिजोरम 3-0 से विजय रही। इसी प्रकार चौथा मैच गोवा और उत्तराखंड की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें उत्तराखंड ने गोवा को 4-1 शिकस्त दी। बेहद रोमांचक मुकाबले में पहले 24 मिनट में ही उत्तराखंड ने शानदार दो गोल दाग दिए। इसके बाद उत्तराखंड ने दो और गोल कर बढ़त 4-0 कर दी। गोवा एकमात्र गोल कर पाया। अभी तक उत्तराखंड इस प्रतियोगिता में एक भी मैच नहीं जीत पाई लेकिन आज उसने शानदार वापसी करते हुए गोवा को 4-1 से हरा दिया।