Edited By Vandana Khosla, Updated: 10 Feb, 2025 11:11 AM
![former cm of uttarakhand s daughter cheated of rs 4 crore](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_11_154565771waaaaaaah-ll.jpg)
Uttarakhand: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल,आरुषि निशंक को एक फिल्म हीरोइन के रोल का झांसा देकर चार करोड़ रुपए ठग लिए गए हैं। इस मामले में आरुषि के पति अभिनव...
Uttarakhand: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल,आरुषि निशंक को एक फिल्म हीरोइन के रोल का झांसा देकर चार करोड़ रुपए ठग लिए गए हैं। इस मामले में आरुषि के पति अभिनव पंत ने मुंबई के दो लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी आरुषि निशंक के साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई है। दरअसल, मुंबई के दो लोगों वरुण प्रमोद और उसकी पत्नी मानसी ने खुद को फिल्म कंपनी का डायरेक्टर बताकर उनसे संपर्क किया। आरोपियों ने आरुषि से कहा कि उन्हें एक फिल्म में लीड रोल मिलेगा लेकिन इसके बदले पांच करोड़ रुपए की डिमांड की। साथ ही यह दावा किया कि फिल्म बनने के बाद आरुषि को तीन गुना मुनाफा होगा। वहीं आरुषि ने इस प्रस्ताव से प्रभावित होकर करीब चार करोड़ रुपए आरोपियों को दे दिए लेकिन न तो फिल्म बनी और न ही पैसे वापस किए गए।
अब इस मामले में देहरादून के कोतावली स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। वरुण प्रमोद और उसकी पत्नी मानसी पर मामला दर्ज किया गया है। जो खुद का ‘मिनी फिल्म्स’ नाम का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। बताया गया कि दोनों के खिलाफ जबरन वसूली, धोखाधड़ी और अपराध की साजिश रचने के तहत मामला दर्ज हुआ है।
आरुषि के मुताबिक, आरोपियों ने उन्हें बताया था कि वे शनाया कपूर और विक्रांत मैसी के साथ एक फिल्म "आंखों की गुस्ताखियां" बना रहे हैं। अगर वह फिल्म में एक हीरोइन का रोल करेंगी तो न सिर्फ उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ख्याति मिलेगी बल्कि मुनाफा भी होगा। फिलहाल यह मामला अब पुलिस के पास है और आरोपियों की तलाश जारी है। आरुषि और उनके परिवार ने इस ठगी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।