Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Mar, 2025 01:18 PM

काशीपुरः उत्तराखंड के काशीपुर में भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इस दौरान हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के...
काशीपुरः उत्तराखंड के काशीपुर में भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इस दौरान हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक यह हादसा काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां बाइक सवार युवक, उसकी मां और 12 वर्षीय भतीजे को ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मारी। इस दौरान हादसे में तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि युवक अपने भतीजे को दवाई दिलाने के लिए काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में जा रहा था। दरअसल, युवक का 12 वर्षीय भतीजा पैरालिसिस से पीड़ित था। उसी का चेकअप करवाने के लिए अस्पताल जा रहे थे। इसी बीच ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से यह बड़ा हादसा हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बता दें कि इस हादसे में मृतकों की पहचान बग्गा सिंह (36 वर्षीय), प्रीतो कौर (69 वर्षीय), शिवा (12 वर्षीय) काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ीनेगी मालधन तुमडिया डैम निवासी के रूप में हुई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।