Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 May, 2025 09:02 AM

हरिद्वारः सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं को लेकर कथित आपत्तिजनक पोस्ट करके धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
हरिद्वारः सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं को लेकर कथित आपत्तिजनक पोस्ट करके धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पुलिस थाना बहादराबाद में स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि बढ़ेडी राजपूतान गांव का रहने वाला रियाज (32) पिछले कुछ दिनों से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हिंदू देवी-देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहा है। जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए बहादराबाद पुलिस ने आरोपी रियाज के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में सख्त कार्रवाई की है।
आरोपी रियाज पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299 के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसे बहादराबाद में सल्फर मोड, शांतरशाह से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन को सील कर दिया है।