हरिद्वार के सिडकुल में सिरफिरे ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, पूरे इलाके में दहशत का माहौल

Edited By Vandana Khosla, Updated: 18 Dec, 2024 08:51 AM

in haridwar s sidkul a lunatic entered a house and shot a girl

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में गोली चलने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां घर में काम कर रही एक युवती पर सिरफिरे युवक ने अचानक गोली चला दी। वहीं,गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे आनन-फानन...

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में गोली चलने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां घर में काम कर रही एक युवती पर सिरफिरे युवक ने अचानक गोली चला दी। वहीं,गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे आनन-फानन में सिडकुल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

दरअसल, यह घटना सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद की है। जहां उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली 20 साल की मीनाक्षी नाम की लड़की रोशनाबाद में किराए के घर में रह रही है। इसी बीच बीते मंगलवार की शाम में अतुल नाम के युवक ने उसे गोली मार दी। वहीं, इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर फरार हो गया। इस घटना के बाद घायल युवती को सिडकुल स्थित मेट्रो अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। सिडकुल थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। 

वहीं,पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस घटना के बाद युवती की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और स्थिति को देखते हुए उसे एम्स अस्पताल में रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही है। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस घटना के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!