Edited By Vandana Khosla, Updated: 16 Aug, 2025 12:22 PM

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में युवकों को कार व बाइक से स्टंट करना भारी पड़ गया है। दरअसल, देहरादून में स्थित एक मॉल की छत पर कुछ युवकों ने हुड़दंग मचाया हुआ था। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है।
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में युवकों को कार व बाइक से स्टंट करना भारी पड़ गया है। दरअसल, देहरादून में स्थित एक मॉल की छत पर कुछ युवकों ने हुड़दंग मचाया हुआ था। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है।
जोर-जोर से एक्सीलेटर दबाकर धुआं निकाल रहे थे युवक
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जोगीवाला के निकट मॉल ऑफ देहरादून की है। जहां मॉल की छत पर कुछ युवकों ने कार व बाइक से स्टंट कर रहे थे। अपने-अपने वाहनों पर सवार युवक एक्सीलेटर देकर गाड़ी से धुआं निकाल रहे थे। इसी के साथ ही हुड़दंग मचा रहे थे। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मॉल प्रबंधन स्टाफ से घटना की जानकारी जुटाई।
रैली कार समूह ने आमा कैफे में लंच का कार्यक्रम किया था आयोजित
बताया कि रैली कार समूह ने आमा कैफे में लंच का कार्यक्रम आयोजित किया था। जबकि छत का उपयोग केवल पार्किंग के लिए दिया गया था। लेकिन कुछ युवकों ने मोटरसाइकिल एवं कार से धुआं निकाला। जिससे ध्वनि प्रदूषण एवं जन असुविधा हुई। इस मामले की जानकारी पर पुलिस ने मॉल प्रबंधन और आयोजकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। भविष्य में ऐसी गलती दोबारा ना हो की चेतावनी दी।
कार और बाइकों को पुलिस ने किया सीज , 5 को पकड़ा
वहीं, मौके पर सटंट में इस्तेमाल कार और बाइकों को पुलिस ने सीज किया है। ध्वनि प्रदूषण एवं जन असुविधा फैलाने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।