टिहरी में अमीन की हत्या की सुलझी गुत्थी... पुलिस ने ऐसे किया खुलासा; आरोपी गिरफ्तार

Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Apr, 2025 08:10 AM

the mystery of amin s murder in tehri is solved

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में चार दिन पहले बरामद हुए एक राजस्व अमीन के शव मामले का रविवार को रहस्य खुल गया। जांच टीम ने नेपाल मूल के एक युवक को हत्या के 72 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। इस गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक...

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में चार दिन पहले बरामद हुए एक राजस्व अमीन के शव मामले का रविवार को रहस्य खुल गया। जांच टीम ने नेपाल मूल के एक युवक को हत्या के 72 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। इस गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) आयुष अग्रवाल ने पुलिस टीम को बीस हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चार दिन पहले 16 अप्रैल को प्रात: 09.00 बजे चंद्रभागा नदी में, मुनि की रेती थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का पत्थरों से कुचला हुआ शव नदी के बीचों बीच पड़ा मिला। लहूलुहान अवस्था में मिला यह अज्ञात शव प्रथम द्दष्ट्या देखने अज्ञात व्यक्ति की हत्या कारित करना लगा। उसके चेहरे व सिर पर चोट के गहरे निशान थे तथा पास में पड़े पत्थर पर भी खून लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि बाद में मृतक की पहचान कमलेश्वर भट्ट (52) पुत्र स्व सुरेन्द्र दत्त भट्ट निवासी श्रीदेव सुमन मार्ग, ढालवाला, मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। वह तहसील नरेन्द्र नगर में राजस्व अमीन के पद पर नियुक्त था।

वहीं, अग्रवाल ने आगे बताया कि इस मामले की पड़ताल व हत्यारे को खोजने के लिए चार पुलिस टीम गठित की गई। जिनकी खोजबीन से सीसीटीवी कैमरे में मृतक घटना से फ्लैक अज्ञात व्यक्ति के साथ चन्द्रभागा नदी की तरफ जाना प्रकाश में आया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद में सीसीटीवी में अभियुक्त एक पैर में चप्पल व एक पैर में मृतक का सैंडल पहना हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद अभियुक्त विकास उर्फ विको (19) पुत्र मिलन निवासी डवांगपुर पोस्ट नउ थाना घोराई जिला डांग आंचल नेपाल को श्रीदेव सुमन मार्ग ढालवाला से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त विकास उर्फ विको मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। वह यहां अपने फूफा विजय थापा के साथ रहता था। जो घटना की जानकारी होने पर नेपाल चला गया। जबकि अभियुक्त नेपाल भागने की फिराक में था, परन्तु पुलिस द्वारा तत्काल घटना का अनावरण कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!