Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Apr, 2025 08:48 AM

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में रविवार को मजदूर दंपती ने खौफनाक कदम उठाया है। जिसमें दोनों के शव निर्माणाधीन मकान के कमरे में फंदे से लटके मिले है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके...
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में रविवार को मजदूर दंपती ने खौफनाक कदम उठाया है। जिसमें दोनों के शव निर्माणाधीन मकान के कमरे में फंदे से लटके मिले है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया गया कि दंपती छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। यहां काम करने के लिए आए हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देहरादून के प्रेमनगर में हुई है। यहां ग्राफिक एरा अस्पताल के पास एक मकान बन रहा है। जिसमें अन्य मजदूरों के साथ मिलकर दंपती पिछले डेढ़ माह से काम कर रहे थे। वहीं, रोज की तरह काम निपटाने के बाद दोनों पति-पत्नी कमरे में सोने के लिए गए थे। इसी बीच रविवार की सुबह देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खोलने पर आसपास के मजदूर इकट्ठा हो गए। श्रमिकों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा तो दोनों का शव कमरे में फंदे से लटक रहा था। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में दोनों द्वारा आत्महत्या की आशंका है। इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं, मृतकों की शिनाख्त छत्तीसगढ़ के जिला कबीरधाम के रहने वाले भास्कर लाल (28) और उनकी पत्नी जनिक गौड़ (26) के रूप में हुई है।